वरिष्ठ नौकरशाह राजेश भूषण ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का पदभार संभाला, प्रीति सूदन का लिया स्थान

 Senior bureaucrat Rajesh Bhushan

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘आईएएस (बिहार: 1987) राजेश भूषण ने आज निर्माण भवन में प्रीति सूदन के सेवानिवृत हो जाने पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला।’’

नयी दिल्ली। वरिष्ठ नौकरशाह राजेश भूषण ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का पदभार संभाला। उन्होंने प्रीति सूदन का स्थान लिया है जिन्हें अप्रैल में तीन महीने का कार्यकाल विस्तार दिया गया था। सूदन ने शुक्रवार सेवा से अवकाश प्राप्त किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘आईएएस (बिहार: 1987) राजेश भूषण ने आज निर्माण भवन में प्रीति सूदन के सेवानिवृत हो जाने पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला।’’ 

इसे भी पढ़ें: मौतों के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर मैक्सिको, कोविड-19 के कारण 46,119 लोगों ने गंवाई जान

कार्मिक मंत्रालय के आदेशानुसार पिछले शुक्रवार को नौकरशाही में शीर्ष स्तर पर मामूली फेरबदल के तहत भूषण स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किये गये थे। बिहार संवर्ग से 1987 बैच के आईएएए अधिकारी भूषण को इस साल अप्रैल में स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ही कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संघर्ष में अग्रिम मोर्चे पर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़