वरिष्ठ पत्रकार एन जे नायर का निधन, केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री विजयन ने जताया शोक

NJ Nair

राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पत्रकारिता के प्रति उनका (नायर का) समर्पण लंबे समय तक याद रखा जाएगा। शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। ’’

तिरुवनंतपुरम। वरिष्ठ पत्रकार एन जे नायर का हृदयाघात के कारण सोमवार तड़के निधन हो गया। वह 58 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। वह अंग्रेजी अखबार ‘ द हिंदू ’ के डिप्टी एडिटर थे। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक जताया है। राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पत्रकारिता के प्रति उनका (नायर का) समर्पण लंबे समय तक याद रखा जाएगा। शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। ’’ 

इसे भी पढ़ें: यूपी के कैबिनेट मंत्री और पूर्व बल्लेबाज़ चेतन चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित 

नायर को प्रतिष्ठित पत्रकार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक उत्कृष्ट राजनीतिक संवाददाता थे। विजयन ने कहा कि केरल के उद्योग, वाणिज्य, वित्त और ऊर्जा क्षेत्र पर उनकी खबरों से पाठकों को व्यापक जानकारी मिलती थी। उनका निधन पत्रकारिता के लिए बड़ी क्षति है। उनके पार्थिव शरीर को तिरुवनंतपुरम प्रेस क्लब में रखा गया ताकि मीडिया बिरादरी के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। शांति कावेडम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़