Goa में AAP को बड़ा झटका, Amit Palekar ने Resignation देकर कहा- शीर्ष नेतृत्व में संवाद नहीं

Amit Palekar
ANI
अंकित सिंह । Jan 5 2026 5:23PM

गोवा में जिला पंचायत चुनावों में करारी हार के बाद, आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रमुख अमित पालेकर ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर एकतरफा निर्णय लेने और संवाद की कमी का आरोप लगाते हुए पार्टी की आंतरिक लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) को सोमवार को गोवा में बड़ा झटका लगा, जब वरिष्ठ नेता अमित पालेकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। यह घटनाक्रम जिला पंचायत चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद पालेकर को आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख पद से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में पालेकर ने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब संवाद और परामर्श सीमित होते हैं, तो निर्णय केवल शीर्ष नेतृत्व से ही लिए जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: शीश महल पर CAG रिपोर्ट, प्रदूषण पर प्रस्ताव, 5 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में क्या रहने वाला है खास?

पालेकर ने कहा कि ऐसी बातें व्यक्तियों को कमजोर नहीं करतीं, बल्कि संस्थाओं पर दबाव डालती हैं। उन्होंने कहा कि एक ऐसे आंदोलन के लिए, जिसने लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को पुनर्परिभाषित करने का संकल्प लिया था, यह मतभेद बेहद निराशाजनक है। पालेकर ने कहा कि उन्होंने पद या ओहदे के लिए राजनीति में कदम नहीं रखा था और आम आदमी पार्टी (AAP) में इस वादे पर भरोसा करते हुए शामिल हुए थे कि यह एक "वैकल्पिक राजनीतिक संस्कृति" प्रदान करेगी जो पारदर्शिता, आंतरिक लोकतंत्र और जमीनी स्तर की आवाजों के सम्मान पर आधारित होगी। 

पालेकर ने कहा कि जिस तरह से फैसले लिए जाते हैं और उन्हें बताया जाता है, उससे इन आदर्शों में सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता जा रहा है। हालांकि, पालेकर ने AAP नेतृत्व को इस अवसर के लिए धन्यवाद दिया जिससे उन्हें अपने सफर में 'सीखने' में मदद मिली। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा संगठन के हित में पूरी ईमानदारी और लगन से काम किया है, उन समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अपना समय, विश्वास और ऊर्जा दी। मैं उन सभी का बहुत सम्मान करता हूँ। काफी सोच-विचार के बाद, मैंने यह निर्णय लिया है, क्रोध या जल्दबाजी में नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और स्पष्टता के साथ। यह निर्णय मैंने अपने सहकर्मियों और सबसे महत्वपूर्ण, अपने सेंट क्रूज़ निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए लिया है।

इसे भी पढ़ें: AAP को बड़ा झटका, चंडीगढ़ महापौर चुनाव से पहले दो पार्षद भाजपा में शामिल, अमित शाह से मुलाकात की संभावना

हालांकि, पालेकर ने कहा कि वे गोवा और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने अपने इस सफर में उनका साथ देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया। दिसंबर में तटीय राज्य में हुए जिला पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और उसे 50 सीटों में से सिर्फ एक सीट मिली। पार्टी ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा था और एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन किया था। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 29 सीटों पर विजयी रही, जबकि उसकी सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) को तीन सीटें मिलीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़