शीश महल पर CAG रिपोर्ट, प्रदूषण पर प्रस्ताव, 5 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में क्या रहने वाला है खास?

प्रदूषण से जुड़ी कमियों और भविष्य की कार्ययोजना पर खुली चर्चा होगी। सभी पक्षों को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से भी अपील की कि वो उनकी सरकारों ने पिछले 10-12 साल में प्रदूषण कम करने के लिए जो-जो कदम उठाए, उस सबका लेखा-जोखा लेकर विधानसभा आएं। मिश्रा ने कहा कि आगे प्रदूषण कम करने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, उस पर निर्णय भी विधानसभा में सर्वसम्मति से लिया जाएगा।
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रदूषण पर चर्चा होगी और सरकार प्रस्ताव भी लाएगी। दिल्ली विधानसभा का चार दिन का सत्र 5 से 8 जनवरी तक आयोजित होगा। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्री परिषद ने फैसला लिया है कि दिल्ली के प्रदूषण पर दिल्ली विधानसभा में विस्तार से खुली चर्चा होगी और सरकार खुद प्रदूषण और पर्यावरण पर प्रस्ताव लेकर आएगी। इसके अलावा 'शीश महल' (पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का आवास), दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटीज पर भी सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में रखी जाएगी। मंत्री ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति कैसी है, क्यों है, क्या कारण हैं, सुप्रीम कोर्ट में जो-जो ऐफिडेविट पुरानी सरकारों ने दिए थे, उन पर क्या कार्रवाई हुई, उनका स्टेटस क्या है, इन सब पर सभी सदस्य चर्चा करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले 20 वर्षों की स्थिति और वैज्ञानिक रिपोर्ट्स सदन में रखी जाएंगी। प्रदूषण से जुड़ी कमियों और भविष्य की कार्ययोजना पर खुली चर्चा होगी। सभी पक्षों को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से भी अपील की कि वो उनकी सरकारों ने पिछले 10-12 साल में प्रदूषण कम करने के लिए जो-जो कदम उठाए, उस सबका लेखा-जोखा लेकर विधानसभा आएं। मिश्रा ने कहा कि आगे प्रदूषण कम करने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, उस पर निर्णय भी विधानसभा में सर्वसम्मति से लिया जाएगा। कपिल मिश्रा ने बताया कि सीएजी की एक रिपोर्ट, जो पिछली सरकार के कार्यकाल में आ गई थी, मगर पिछली मुख्यमंत्री ने रोककर रखा था, उसे भी हम पटल पर रखेंगे।
इसे भी पढ़ें: अहंकार की राजनीति और लचर नेतृत्व ने इंडिया गठबंधन को 2025 में बिखेर कर रख दिया
सरकार से विधानसभा में लेंगे 10 महीने का हिसाब-किताब लेगी आप
आम आदमी पार्टी का कहना है कि वो दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सरकार की 10 महीने के कार्यकाल की नाकामियों पर घेरेंगे। 'आप' विधायक दल के चीफ व्हीप संजीव झा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं को 2500 रुपये नहीं देकर अपने ही प्रधानमंत्री को झूठा साबित कर दिया। दस महीने में बीजेपी सरकार बड़ी-बड़ी बातें करने के अलावा ना दिल्ली की हवा साफ कर पाई और ना यमुना का प्रदूषण ही कम कर पाई। संजीव झा ने कहा कि छठ पर्व पर बीजेपी ने सबको यमुना में डुबकी लगवाई और आचमन कराया था, लेकिन अब पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह कह रहे कि यमुना का पानी नहाने के लायक नहीं है।संजीव झा ने कहा कि अब बीजेपी सरकार को बताना चाहिए कि उसने इन 10 महीनों में दिल्ली की जनता के हित में क्या काम किया? अपने घोषणा पत्र में झूठे वादे करके सरकार बना ली। बीजेपी ने वादा किया था कि अगर उसकी सरकार बनेगी तो दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति महीने देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक चुनावी सभा में दिल्ली की महिलाओं से यह वादा करके गए थे, लेकिन वादा झूठा साबित कर दिया।
दिल्ली के वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संजीव झा ने कहा कि पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को बताना चाहिए कि आज दिल्ली में प्रदूषण का इतना बुरा हाल क्यों है? मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि इस बार का दिसंबर पिछले 10-12 सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषित दिसंबर रहा है। ऐसा क्यों हुआ, जबकि अब तो पराली भी नहीं जल रही है। संजीव झा ने कहा कि विधानसभा सत्र में हम सरकार से इन 10 महीनों के कामकाज का हिसाब-किताब लेंगे।
इसे भी पढ़ें: Delhi MCD By Election Result | 12 वार्ड में मतगणना जारी, AAP का इम्तिहान, BJP का दबदबा कायम रहेगा या बदलेगा समीकरण?
10 महीने की बीजेपी सरकार
दिल्ली की रेखा गुप्ता की 10 महीने की सरकार के कामों का प्रदेश बीजेपी ने सराहना की है। मंगलवार को प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार ने केवल 10 महीने में दिल्ली में विकास की नई शुरुआत की है, जो पिछले कई सालों से उप था। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा विरासत में छोड़ी गई प्रदूषण की समस्या को छोड़ दें तो बाकी सभी काम के मामले में BJP सरकार का प्रयास साफ दिख रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि प्रदूषण के मामले में अभी बहुत काम करने की जरूरत है। बीजेपी प्रवक्ता ने सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि 460 इलेक्ट्रिक बसें और 'देवी' योजना की 500 बसें जोड़कर दिल्ली की सड़कों पर परिवहन व्यवस्था को बेहतर किया है। दिल्ली की सड़कों से 50 हजार से अधिक गड्ढे भरे गए। दिल्लीवालों के लिए सभी जांच सुविधाओं के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत की गई, साथ में आयुष्मान भारत स्कीम का फायदा भी शुरू किया गया। हाल ही में 45 अटल कैंटीन के जरिए गरीब और असहाय लोगों को नई उम्मीद दी है।
अन्य न्यूज़











