बेहिसाबी नकदी रखने के आरोप में म्यांमा के तीन नागरिक समेत सात लोग गिरफ्तार

cash
प्रतिरूप फोटो
ANI

बयान के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास से कुल 2.86 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा तथा 4.7 करोड़ म्यांमा क्यात जब्त किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि नकदी लाने-ले जाने में इस्तेमाल किए गए पिकअप ट्रक को भी जब्त किया गया है।

मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में बेहिसाबी नकदी रखने के आरोप में म्यांमा के तीन नागरिकों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एक खुफिया सूचना के आधार पर रविवार को आरडीएस बंगतलांग जंक्शन के समीप एक पिकअप ट्रक में सवार सात लोगों को पकड़ा गया। बयान के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास से कुल 2.86 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा तथा 4.7 करोड़ म्यांमा क्यात जब्त किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि नकदी लाने-ले जाने में इस्तेमाल किए गए पिकअप ट्रक को भी जब्त किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़