जम्मू-कश्मीर: शोपियां से हिज्बुल मजुाहिद्दीन से जुड़े सात आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी

Seven terrorist associates held in Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने शोपियां से हिज्बुल मजुाहिद्दीन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले सात लोगों को शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में सामने आए 24,882 नए केस

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़