Jammu & Kashmir Snowfall | श्रीनगर में भारी बर्फबारी! विजिबिलिटी कम होने से कई उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Snowfall
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jan 27 2026 10:09AM

हवाई अड्डा प्रशासन ने बताया कि रनवे से बर्फ हटाने का काम जारी है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण इसमें बाधा आ रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने घर से निकलने से पहले संबंधित एयरलाइंस से उड़ान की स्थिति (Flight Status) की जांच जरूर कर लें।

कश्मीर घाटी में हो रही ताजा बर्फबारी के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता (Visibility) कम होने और रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। हवाई अड्डा प्रशासन ने बताया कि रनवे से बर्फ हटाने का काम जारी है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण इसमें बाधा आ रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने घर से निकलने से पहले संबंधित एयरलाइंस से उड़ान की स्थिति (Flight Status) की जांच जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र का महा-कीर्तिमान: 2 करोड़ छात्रों ने एक साथ देशभक्ति गीत गाकर रचा विश्व रिकॉर्ड

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर हवाई अड्डे पर प्रतिकूल मौसम की स्थिति और लगातार बर्फबारी को देखते हुए एयरलाइंस ने आज कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं।’’ अब तक कुल 16 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिनमें आठ यहां आने वाली और आठ यहां से प्रस्थान करने वाली उड़ानें शामिल हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘यात्रियों को नवीनतम जानकारी और वैकल्पिक व्यवस्थाओं के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।’’ उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक कश्मीर में फंस गए हैं, जो सप्ताहांत और गणतंत्र दिवस की छुट्टियां घाटी में बिताने के बाद लौटने वाले थे।

इसे भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा,10 पैसे चढ़कर 91.80 प्रति डॉलर पर

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक घाटी में इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में हवाई सेवाओं के साथ-साथ श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात बाधित होने की आशंका है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़