दिल्ली के सुभाष नगर की इमारत में कई मीटर बोर्ड में आग लगी

fire
ANI

सुबह सात बजकर 50 मिनट पर छह से सात बिजली के बोर्ड में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजीं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली के सुभाष नगर स्थित एक इमारत में बिजली के कई मीटर बोर्ड में शनिवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुबह सात बजकर 50 मिनट पर छह से सात बिजली के बोर्ड में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजीं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़