Ayodhya में भगवान राम के ससुराल नेपाल से आया दिव्य शालिग्राम का तोहफा, नगरवासियों ने किया स्वागत

shaligram shila
Prabhasakshi

शिलाओं का 31 ब्राह्मणों ने विधिवत पूजन अर्चन किया जिसके बाद इन्हें ट्रस्ट को सौंपा गया। इस दौरान साधु-संतों का ही नहीं जनता का भी उत्साह देखने लायक था क्योंकि आज वह सपना पूरा हो रहा है जो सैंकड़ों वर्षों से देखा जा रहा था।

भगवान श्रीराम के अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि पर बन रहे मंदिर के लिए नेपाल से प्राचीन शालीग्राम भेजे गये हैं जोकि एक ट्रक के माध्यम से विभिन्न शहरों का दौरा करते हुए गुरुवार को अयोध्या पहुँचे। इस दौरान नगरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ शालिग्राम का स्वागत किया और दर्शन कर पूजन अर्चन भी किया। भगवान श्रीराम के ससुराल से आये इस अनोखे तोहफे से भगवान श्रीराम और माता सीता की मूर्तियां बनायी जायेंगी जोकि भव्य राम मंदिर में स्थापित की जायेंगी। आज जब पोखरा से 2 पवित्र शालिग्राम शिलाएं अयोध्या पहुँची तो शिलाओं को देखकर रामभक्तों के चेहरे खिल गये।

शिलाओं का 31 ब्राह्मणों ने विधिवत पूजन अर्चन किया जिसके बाद इन्हें ट्रस्ट को सौंपा गया। इस दौरान साधु-संतों का ही नहीं जनता का भी उत्साह देखने लायक था क्योंकि आज वह सपना पूरा हो रहा है जो सैंकड़ों वर्षों से देखा जा रहा था। शालीग्राम शिलाओं के साथ नेपाल से भी कई पुरुष और महिलाएं आई हैं जिनका राम मंदिर के साथ भावनात्मक लगाव भी देखते बन रहा है।

इसे भी पढ़ें: Shaligram Rocks Reach Ayodhya | लगभग 6 करोड़ साल पुरानी शालिग्राम चट्टानें अयोध्या पहुंची, चट्टानों पर उकेरी जाएगी भगवान राम की मूर्ति,

हम आपको बता दें कि नेपाल के मुस्तांग जिले में शालीग्राम या मुक्तिनाथ के करीब एक स्थान पर गंडकी नदी में पाए गए छह करोड़ वर्ष पुराने विशेष चट्टानों से पत्थरों के दो बड़े टुकड़े बुधवार को नेपाल से रवाना किये गये थे जो आज अयोध्या पहुंचे। नेपाल की पवित्र काली गंडकी नदी के किनारे से लाये गये इन पत्थरों की रास्ते भर में जगह-जगह लोगों ने पूजा की और स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इन शालिग्राम की आयु करोड़ों साल की होती है। जो दो शिलाएं नेपाल से आई हैं उनमें एक का वजन 26 टन जबकि दूसरे का वजन 14 टन बताया गया है। शिलाओं को देखकर लगता है कि वह शिला नहीं अपितु भगवान राम और माता सीता की ही मूर्ति हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़