शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस छोड़ी, राजनीति से संन्यास लिया

Shankarsinh Vaghela says he has been expelled from Congress
[email protected] । Jul 21 2017 3:39PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने आज राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कांग्रेस के सारे पद छोड़ दिये साथ ही पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया।

गांधीनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने आज राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कांग्रेस के सारे पद छोड़ दिये साथ ही पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया। अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पार्टी में नहीं जाउंगा। उन्होंने गुजरात में विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने का ऐलान भी किया।

वाघेला ने कहा कि उन्हें ‘‘24 घंटे पहले’’ कांग्रेस से निकाल दिया गया है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं। अपने 77वें जन्मदिन पर समर्थकों की सभा के दौरान उन्होंने उक्त घोषणा की। गौरतलब है कि उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें पहले से ही लगायी जा रही थीं। वाघेला ने करीब दो दशक पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री का पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेतृत्व के साथ गतिरोध चल रहा है। गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले वाघेला स्वयं को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने का दबाव पार्टी पर बना रहे थे। वाघेला कह रहे थे कि यदि उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किया गया तो कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य में उनका प्रभावी तरीके से मुकाबला कर सकेगी।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव 2017 में कांग्रेस द्वारा अपना पूर्ण-शक्ति प्रदर्शन नहीं कर पाने की पृष्ठभूमि में वाघेला की यह घोषणा आयी है। कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार को राज्य से महज 49 मत मिले जबकि राज्य विधानसभा में पार्टी के 57 विधायक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़