शरद पवार में देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता है: संजय राउत

Sanjay Raut

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की जगह पवार को लाने की मीडिया द्वारा लगाई जा रही अटकलों के जवाब में राउत ने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा।

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में देश का नेतृत्व करने के सारे गुण हैं। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पवार के पास बहुत अनुभव है और उन्हें देश के मुद्दों का ज्ञान है तथा वह जनता की नब्ज जानते हैं। उन्होंने कहा, “उनके पास राष्ट्र का नेतृत्व करने की पूरी काबिलियत है।” 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी, शरद पवार जैसे नेताओं ने किसानों को बदहाल किया: शिवराज सिंह चौहान

पवार, 12 दिसंबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे। राउत ने उन्हें इसकी शुभकामनाएं दी। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की जगह पवार को लाने की मीडिया द्वारा लगाई जा रही अटकलों के जवाब में राउत ने कहा, “राजनीति में कुछ भी हो सकता है। आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़