आसमान में उड़ते समय शरद पवार को याद आये जरूरी कागज, तत्काल लैंड करवाया प्लेन

sharad-pawar-helicopter-returned-within-a-few-minutes-of-flying
[email protected] । Dec 31 2018 11:33AM

स्थानीय प्रशासन से जुड़े सूत्रों के साथ-साथ राकांपा की जिला इकाई ने भी कहा कि सीटबेल्ट को बाहर झूलते देखा गया, इसलिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के अंदर हेलिकॉप्टर वापस आ गया।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर मध्य महाराष्ट्र में अहमदनगर से रविवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद हेलिपैड पर वापस आ गया। राकांपा ने बताया कि पायलट कुछ जरूरी कागजात लेना भूल गया था, इसी कारण हेलिकॉप्टर को वापस लाना पड़ा। हालांकि स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हेलिकॉप्टर को इसलिए वापस लाया गया क्योंकि उसका एक सीटबेल्ट ठीक से नहीं लग पा रहा था।

इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार का एकमात्र एजेंडा एक परिवार को बदनाम करना है: शरद यादव

स्थानीय प्रशासन से जुड़े सूत्रों के साथ-साथ राकांपा की जिला इकाई ने भी कहा कि सीटबेल्ट को बाहर झूलते देखा गया, इसलिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के अंदर हेलिकॉप्टर वापस आ गया।


इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश चुनावों में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की शानदार

राकांपा ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘पायलट के कुछ अहम कागजात छूट गये थे, इसी कारण अहमदनगर से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद पायलट हेलिकॉप्टर को वापस हेलिपैड ले आया। ऐसा ‘‘साहेब’’ (पवार) के जोर देने पर किया गया। इसमें कुछ घबराने वाली बात नहीं है।’’पवार अहमदनगर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़