शरद पवार ने चक्रवात प्रभावित रायगढ़ जिले का किया दौरा, स्थानीय लोगों से की बातचीत

Sharad Pawar

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ के लिये 100 करोड़ रुपये की तत्काल राहत का एलान किया था। पवार की पार्टी राकांपा, शिवसेना नीत गठबंधन सरकार का अहम हिस्सा है।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले का दौरा कर बीते सप्ताह आए चक्रवात निसर्ग से हुए नुकसान का जायजा लिया। पवार ने मनगांव के एक बाजार में स्थानीय लोगों से बातचीत की। उनके साथ जिला संरक्षण मंत्री अदिति तटकरे और रायगढ़ से लोकसभा सांसद सुनील तटकरे भी मौजूद थे। मुंबई से लगभग 115 किलोमीटर दूर इस तटीय जिले में तीन जून को चक्रवात के चलते काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ के लिये 100 करोड़ रुपये की तत्काल राहत का एलान किया था। पवार की पार्टी राकांपा, शिवसेना नीत गठबंधन सरकार का अहम हिस्सा है। 

इसे भी पढ़ें: चक्रवात निसर्ग प्रभावितों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की जरूरत, 100 करोड़ का राहत पैकेज बहुत कम है: फडणवीस 

राकांपा प्रमुख ने ट्वीट करके बताया था कि वह चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिये तटीय कोंकण क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं। पवार के एक करीबी ने बताया कि वह बुधवार को रत्नागिरि जिले के चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में बिजली के खंभे गिरने जैसी चक्रवात संबंधी घटनाओं के चलते छह लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हो गए थे। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये देने का एलान किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़