जंतर मंतर पर आंदोलन के प्रतिबंध का आदेश तोड़ेंगे शरद यादव

Sharad Yadav will break ban on movement on Jantar Mantar

वरिष्ठ सांसद शरद यादव ने आंदोलनों के प्रतीक बन चुके जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शनों को प्रतिबंधित करने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश को अलोकतांत्रिक बताते हुये कहा है कि वह इस आदेश को स्वंय तोड़ेंगे।

नयी दिल्ली। वरिष्ठ सांसद शरद यादव ने आंदोलनों के प्रतीक बन चुके जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शनों को प्रतिबंधित करने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश को अलोकतांत्रिक बताते हुये कहा है कि वह इस आदेश को स्वंय तोड़ेंगे। जदयू के बागी गुट के नेता यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विरोध की आवाज लोकतंत्र का अनिवार्य अंग है और आंदोलन इस आवाज को प्रकट करने का औजार है।

उन्होंने कहा कि जंतर मंतर जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रतीक स्थल बन गया था, लेकिन एनजीटी ने प्रदूषण के नाम पर यहां आंदोलन को प्रतिबंधित कर दिया। यादव ने कहा ‘‘जंतर मंतर के आसपास स्थित दो चार बंगलों में रहने वालों की सहूलियत के लिये आंदोलन की आवाज को ध्वनि प्रदूषण बताकर विरोध प्रदर्शनों को प्रतिबंधित करना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। प्रतिबंध के विरोध में हम स्वयं इस आदेश का उल्लंघन करेंगे।’’ इस सवाल पर कि वे यह कदम कब तक उठाएंगे उन्होंने कहा कि वह सभी दलों से इस बारे में चर्चा कर जल्द ही जंतर मंतर पर विरोध का झंडा उठायेंगे।

उन्होंने कहा कि जदयू आठ मार्च को नोटबंदी लागू होने का एक साल पूरा होने के विरोध में सभी विपक्षी दलों के साथ देशव्यापी प्रदर्शन करेगा। आठ मार्च को जंतर मंतर पर ही प्रदर्शन करने के सवाल पर यादव ने कहा कि यह भी एक विकल्प हो सकता है। कारोबारी गतिविधियों की सुगमता के मामले में भारत को विश्व बैंक की रिपोर्ट में 30 पायदान का उछाल मिलने के बारे में यादव ने रिपोर्ट को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा कि हम देश के भीतर बैठकर बाजार, कारोबारियों, श्रमिकों और जनता की बदहाली को देख रहे हैं और मोदी सरकार विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट के सहारे जमीनी हकीकत को झुठला रही है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव के पहले विदेश से इस तरह की रिपोर्टें आ जाती है। यह सब भाजपा का चुनावी एजेंडा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़