PoK को लेकर BJP के दावों को Shashi Tharoor ने बताया चुनावी जुमला, ओवैसी ने पूछा- 10 साल क्या किया?

Shashi Tharoor
ANI
अंकित सिंह । May 24 2024 6:29PM

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर पर बहस के बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी से पूछा कि उन्होंने पीओके को वापस पाने के लिए पिछले 10 वर्षों में क्या किया है?

लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार के बीच भाजपा नेताओं का दावा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आएंगे तो पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा बन जाएगा। हालांति, विपक्ष इसको चुनावी जुमला बता रहा है। भाजपा नेताओं द्वारा पीओके को लेकर किए जा रहे दावे पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सवाल किया कि उन्होंने 10 साल तक क्या किया? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह सिर्फ 'चुनावी जुमला' है। पिछले 10 साल से बीजेपी के साथ हमारा यही अनुभव है।

इसे भी पढ़ें: छठे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग का अनुरोध, बड़ी संख्या में वोट देने की अपील

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर पर बहस के बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी से पूछा कि उन्होंने पीओके को वापस पाने के लिए पिछले 10 वर्षों में क्या किया है? उन्होंने कहा, ''अब वे (भाजपा) '400 पार' नहीं कह रहे हैं। असली मुद्दा यह है कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये से अधिक हो गई हैं और पेपर लीक की घटनाएं वाराणसी में हो रही हैं, जहां से पीएम मोदी उम्मीदवार हैं। वे पीओके के बारे में बात करते हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में उन्होंने इसे पाने के लिए क्या किया है? हम भी कह रहे हैं कि पीओके भारत का हिस्सा है और हमें इसे वापस लेना चाहिए लेकिन पीओके का मुद्दा केवल चुनावों के दौरान ही सामने आता है। 

इसे भी पढ़ें: Lucknow पहुँचे राजस्थान के मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma, 'इंडिया गठबंधन' और Mamata Banerjee पर बोला हमला

अमित शाह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे।’’  शाह ने कहा,‘‘ये कांग्रेस वाले, ये फारूक अब्दुल्ला हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगिए, उनके पास (पाकिस्तान के पास) एटम बम है। अरे राहुल बाबा, आपको डरना है तो डरिए पाकिस्तान से, एटम बम से, यह 140 करोड़ (लोगों) का महान भारत है, वह किसी से नहीं डरता। मैं आज सीता माता की धरती पर कहकर जाता हूं, पीओके भारत का है, रहेगा और वह हम लेकर रहेंगे।’’ भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली में एक चुनावी सभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर मोदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस ले लेंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़