Shashi Tharoor ने माकपा के प्रति अपने झुकाव पर साधी चुप्पी; कांग्रेस नेताओं के साथ सीधी बातचीत का संकल्प

Shashi Tharoor
ANI

थरूर के अनुसार, आमंत्रण इतनी देर से आया कि उनके पास अपने पूर्व के कार्यक्रम को बदलने का कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने बताया, मुझे रणनीतिक बैठक में एक-दो दिन पहले ही आमंत्रित किया गया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को उन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर उनके झुकाव की अटकलें लगाई जा रही थीं।

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि नयी दिल्ली में हुई कांग्रेस की उच्च स्तरीय बैठक में उनकी अनुपस्थिति महज समय न मिल पाने की बात थी। नयी दिल्ली में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए थरूर ने कहा कि उनका इरादा अपने विचारों के बारे में पार्टी नेतृत्व से सीधे बात करने का है। उन्होंने कहा कि बुधवार से शुरू हो रहा संसद सत्र इन चर्चाओं के लिए बिल्कुल सही समय होगा।

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि उन्होंने पार्टी की रणनीतिक बैठक का बहिष्कार किया था। यह बैठक दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के आवास पर आयोजित की गई थी।

थरूर के अनुसार, आमंत्रण इतनी देर से आया कि उनके पास अपने पूर्व के कार्यक्रम को बदलने का कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने बताया, मुझे रणनीतिक बैठक में एक-दो दिन पहले ही आमंत्रित किया गया था।

उन्होंने कहा, तब तक मैं दुबई से वापसी के लिए विमान का टिकट बुक करा चुका था। उन्होंने अटकलबाजी वाली खबरों के लिए मीडिया को भी दोषी ठहराया। सोमवार को थरूर ने कहा था कि उन्होंने ऐसी खबरें देखी हैं जिनमें दावा किया गया है कि उन्होंने दुबई में माकपा से जुड़े व्यक्तियों के साथ बातचीत की थी, हालांकि उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़