पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन

shatrughan-sinha-file-nomination-from-patna-sahib
अभिनय आकाश । Apr 29 2019 4:53PM

नामांकन से एक दिन पहले रविवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना सिटी का दौरा कर तख्त हरमंदिर में पहुंचकर दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेका और अपनी जीत की दुआएं मांगी थी।

पटना। बिहार की पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। शत्रुघ्न सिन्हा कदमकुंआ स्थित कांग्रेस मैदान पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस मैदान से शत्रुघ्न रोड शो करते हुए नामांकन के लिए निकले। शत्रुघ्न नामांकन के लिए खास तौर पर सजाए गए बस में सवार थे। बस पर कांग्रेस के नेताओं की तस्वीरें लगी थी।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना, कहा- जैसी पार्टी वैसी ही सोच

शत्रुघ्न का रोड शो बाकरगंज, कारगिल चौक होते हुए कलेक्टेरियट पहुंचा। बता दें कि नामांकन से एक दिन पहले रविवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना सिटी का दौरा कर तख्त हरमंदिर में पहुंचकर दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेका और अपनी जीत की दुआएं मांगी थी। बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से शत्रुघन सिन्हा कांग्रेस के उम्मीदवार हैं वही उनका सामना भारतीय जनता पार्टी के रविशंकर प्रसाद से है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़