अदालत को गुमराह कर रहीं इंद्राणी: पीटर मुखर्जी

Sheena Bora case: Peter accuses wife Indrani of misleading the court

बहुचर्चित शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी ने अदालत में कहा कि उनकी पत्नी और प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अदालत को गुमराह करने तथा दुष्प्रचार का प्रयास कर रही हैं।

मुंबई। बहुचर्चित शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी ने अदालत में कहा कि उनकी पत्नी और प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अदालत को गुमराह करने तथा दुष्प्रचार का प्रयास कर रही हैं। इंद्राणी द्वारा दायर एक आवेदन पर पीटर अपने वकील श्रीकांत शिवडे के जरिए दलीलें पेश कर रहे थे। इंद्राणी ने आरोप लगाया है कि शीना के लापता होने में पीटर की भूमिका थी।

शिवडे ने अदालत से कहा कि यह आवेदन इंद्राणी की उस याचिका से नहीं जुड़ती है जिसमें उन्होंने पीटर के काल डाटा रिकार्ड (सीडीआर) की मांग की थी। शिवडे ने कहा, ‘‘वह मीडिया का उपयोग कर रही हैं और अदालत को गुमराह कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि अपने को पीडित के रूप में पेश करने की खातिर ‘‘गलत धारणा’’ बनाने के लिए वह मीडिया पब्लिसिटी कर रही हैं। पीटर के वकील ने कहा कि मीडिया प्रचार प्राप्त करने के अलावा इन आरोपों का कोई आधार नहीं है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश जे सी जगदले इंद्राणी और सीबीआई की दलीलें सुनेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़