शेख हसीना को ममता से नहीं मिल पाने का है मलाल, कहा- मेरी बहन जैसी हैं, हमारे बीच हमेशा अच्छे रहे हैं संबंध

Sheikh Hasina
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 6 2022 4:58PM

हसीना ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की उम्मीद कर रहीं थीं। हालांकि शेख-मुजीब की बेटी ने भी कहा कि 'ममता मेरी बहन जैसी हैं। मैं जब चाहूं उनसे मिल सकती हूं।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। लेकिन जब वह इस मुलाकात में आईं तो उनकी आवाज में अफसोस के स्वर सुनाई दिए, ममता बनर्जी से नहीं मिलने का मलाल। उन्होंने दिल्ली में कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी उनकी बहन की तरह हैं। हसीना को मलाल है कि इस बार भारत दौरे पर वो ममता से नहीं मिल पाईं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि दिल्ली आने पर वह ममता से मिल सकती हैं। हसीना ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की उम्मीद कर रहीं थीं। हालांकि शेख-मुजीब की बेटी ने भी कहा कि 'ममता मेरी बहन जैसी हैं। मैं जब चाहूं उनसे मिल सकती हूं। हमारे बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं।" 

इसे भी पढ़ें: 'भारत-बांग्लादेश के बीच 7 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर', विदेश सचिव बोले- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलेंगी शेख हसीना

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, ममता के साथ बातचीत में शामिल होना बांग्लादेश में आगामी चुनावों में अवामी लीग के लिए विशेष रूप से सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत दौरे पर हैं। आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस यात्रा के दौरान बांग्लादेश के प्रधान मंत्री भारत के साथ कुल सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। हसीना पहले ही विदेश मंत्री एस जयशंकर और राजनयिकों के साथ आमने-सामने बैठक कर चुकी हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि तीस्ता को लेकर सकारात्मक कदम उठाए जा सकते हैं।  हमारी खेती नदी के पानी से चलती है, भूमिगत पानी से नहीं। 

इसे भी पढ़ें: शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद बोले PM मोदी- बांग्लादेश हमारा सबसे बड़ा विकास पार्टनर है

आज पीएम मोदी के साथ द्वीपक्षीय वार्ता के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि मैं भारत लगभग 3 साल के बाद आ रही हूं, मैं भारत का धन्यावाद करती हूं और हमारे बीच आगे एक सकारात्मक प्रस्तावों की अपेक्षा करती हूं। अगले 25 वर्षों के लिए अमृत काल की मैं शुभकामनाएं देती हूं क्योंकि भारत आत्मानिर्भर भारत के लिए किए गए प्रस्तावों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। मैं पीएम मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करती हूं जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों को अतिरिक्त गति प्रदान करना जारी रखेगा। भारत बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण और निकटतम पड़ोसी देश है। भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को पड़ोस की कूटनीति के लिए आदर्श माना जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़