शेफाली शरण ने PIB के प्रधान महानिदेशक का प्रभार संभाला

Sheyphali Sharan
PIB official Website

उन्होंने मनीष देसाई का स्थान लिया है जो पीआईबी के प्रधान महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। शरण इससे पहले निर्वाचन आयोग और वित्त मंत्रालय की प्रवक्ता रह चुकी हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) की वरिष्ठ अधिकारी शेफाली बी. शरण ने सोमवार को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक और सरकार के प्रवक्ता का प्रभार संभाल लिया।

वर्ष 1990 बैच की अधिकारी शरण, नीलम कपूर, दीपक संधू, शकुंतला महावल और एन जे कृष्णा के बाद पीबीआई का नेतृत्व करने वाली पांचवीं महिला अधिकारी हैं। उन्होंने मनीष देसाई का स्थान लिया है जो पीआईबी के प्रधान महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। शरण इससे पहले निर्वाचन आयोग और वित्त मंत्रालय की प्रवक्ता रह चुकी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़