Shiv Sena नेता दानवे ने आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में ‘‘चूक’’ को गंभीरता से लेने के लिए डीजीपी को लिख पत्र

Aditya Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI

दानवे ने दावा किया कि यह ‘‘ हिंदू और दलित समुदायों के बीच झगड़ा भड़काने का प्रयास’’ था और ठाकरे के कार्यक्रम को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं करने के लिए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

औरंगाबाद। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता अंबादास दानवे ने औरंगाबाद जिले में पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे की एक जनसभा के दौरान सुरक्षा में ‘‘चूक’’ को गंभीरता से लेने के लिए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। ठाकरे मंगलवार शाम महलगांव इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष दानवे ने दावा किया कि जनसभा की ओर तथा विधायक की कार पर पत्थर फेंके गए। दानवे ने दावा किया कि यह ‘‘ हिंदू और दलित समुदायों के बीच झगड़ा भड़काने का प्रयास’’ था और ठाकरे के कार्यक्रम को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं करने के लिए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: गौतमबुद्ध नगर जनपद में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने मौके पर पथराव की बात से इनकार करते हुए कहा कि वहां दो गुटों में केवल नारेबाजी हुई। जनसभा के बाद दानवे ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ को एक पत्र लिखा जिसमें घटना का उल्लेख किया गया और दावा किया कि सुरक्षा में ‘‘अक्षम्य लापरवाही’’ हुई। दानवे ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़