Karnataka: CM पद नहीं मिलने से नाराज हैं डीके शिवकुमार? कहा- मुझे दुखी क्यों होना चाहिए, अभी लंबा रास्ता तय करना है

dk shivkumar
ANI
अंकित सिंह । May 18 2023 2:43PM

डीके शिवकुमार का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने इतना बड़ा जनादेश दिया है, तो हमें निश्चित रूप से खुश होना चाहिए और वादों को पूरा करना चाहिए। यही हमारा मुख्य उद्देश्य, एजेंडा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं परेशान क्यों होऊं? अभी लंबा रास्ता तय करना है।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस ने फैसला कर लिया है। सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे। इसको लेकर कांग्रेस में लगातार मंथन का दौर चल रहा था। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार इस पद के प्रमुख दावेदार थे। डीके शिवकुमार को कर्नाटक का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। अब सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री का पद नहीं मिलने से डीके शिवकुमार नाराज हैं? इसको लेकर डीके शिवकुमार का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने इतना बड़ा जनादेश दिया है, तो हमें निश्चित रूप से खुश होना चाहिए और वादों को पूरा करना चाहिए। यही हमारा मुख्य उद्देश्य, एजेंडा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं परेशान क्यों होऊं? अभी लंबा रास्ता तय करना है। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: सिद्धारमैया बोले- पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुख्त सरकार देंगे, डीके ने ट्वीट कर कहा- हम एकजुट हैं

इससे पहले डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और आगे भी सब कुछ ठीक रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। जो भी फार्मूला बनाया गया है, हम सभी उसे स्वीकर करते हैं। डीके शिवकुमार का भी एक ट्वीट आया है। इस ट्वीट के जरिए डीके शिवकुमार ने साफ तौर पर कहा है कि हम कर्नाटक की भलाई के लिए एकजुट है। अपने ट्वीट में कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: CM Race में शुरू से आगे चल रहे Siddaramaiah ने इस तरह जीत ली अपनी आखिरी बाजी

कर्नाटक के एआईसीसी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हमारा एक ही सूत्र है लोगों की सेवा। जो भी लोगों की सेवा करना चाहता है, वह जितना चाहे कर सकता है। हमारे सभी सहयोगियों को आमंत्रित किया जाएगा (शपथ ग्रहण समारोह में)। यह कोई उत्सव नहीं है, बल्कि लोकतंत्र के लिए कांग्रेस का समर्पण है। जो लोग लोकतंत्र के लिए लड़ना चाहते हैं और संविधान को बचाना चाहते हैं, वे कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़