अल्पसंख्यको को मिला 4 प्रतिशत आरक्षण खत्म करने को शिवकुमार ने बताया संविधान के खिलाफ, कहा- बीजेपी देश को बांटने की कोशिश कर रही

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सूची में श्रेणी 2बी के तहत मुस्लिमों को मिला आरक्षण खत्म करने के फैसले को लेकर सियासत तेज हो गई है। अल्पसंख्यक समुदायों के लिए 4% आरक्षण खत्म करने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। संविधान ने सभी समुदायों को उनकी जनसंख्या के अनुसार सुरक्षा देने का अवसर दिया। बीजेपी देश को बांटने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें: Karnataka सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण को खत्म करके ऐतिहासिक फैसला किया है
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले की निंदा करती है। मई में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही हम पहले दिन इसे खत्म कर देंगे। यहां तक कि गृह मंत्री ने भी इस फैसले का समर्थन किया है। कर्नाटक के लोग जानते हैं कि यह सरकार जो कह चुकी है वह पूरा नहीं करेगी। कांग्रेस ने घोषणा की कि वह राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आरक्षण बहाल करेगी। कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
अन्य न्यूज़