Madhya Pradesh: भरी सभा में शिवराज ने कहा, सिंधिया के कारण बना हूं CM, कांग्रेस में फूट की वजह भी बताई

Scindia Shivraj
ANI
अंकित सिंह । Feb 16 2023 7:19PM

इस दौरान कांग्रेस में फूट का कारण बताते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखा कर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी। लेकिन बाद में उनको ही भूल गए। कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया गया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत ही मुख्यमंत्री बना। इतना ही नहीं, उन्होंने कांग्रेस से में हुए फूट की वजह का फी खुलासा कर दिया। जब शिवराज सिंह चौहान अपनी यह बात रख रहे थे, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम रीवा के चोरहाटा में एयरपोर्ट के भूमि पूजन तथा महिला सम्मेलन का था। इस दौरान कांग्रेस में फूट का कारण बताते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखा कर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी। लेकिन बाद में उनको ही भूल गए। कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया गया। उन्होंने ऐसे कुकर्म किए कि पूरा सुबह तबाही की तरफ चला गया यही कारण था कि नरेंद्र मोदी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खड़े होने का फैसला लिया।

इसे भी पढ़ें: Pulwama Attack: जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दिग्विजय ने कसा तंज, शिवराज बोले- उनकी बुद्धि फेल हो गई है

शिवराज ने इस बात को भी स्वीकार किया कि सिंधिया को चेहरा बनाने के कारण विंध्य में हमारी कुछ सीटें 2018 में कम रह गई। आज रीवा की सभी 8 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। आपको बता दें कि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सिंधिया समर्थक विधायकों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया जिसके बाद में मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर गई थी। बाद में सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब रही। 2018 में मिली हार के बावजूद भी भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा दिखाया और उन्हें एक बार फिर से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी। 

इसे भी पढ़ें: CM Shivraj Singh Chouhan ने प्रेस परिषद की उप समिति और कुलपति प्रो केजी सुरेश से की मुलाकात

इस कार्यक्रम में शिवराज ने यह भी कहा कि आज एक सपना साकार हो रहा है। केवल हमारा रीवा नहीं, संपूर्ण विंध्य और बघेलखण्ड विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भोपाल से लेकर सिंगरौली तक यानी भोपाल, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली तक सीधा-सीधा एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा। यह केवल कनेक्टिविटी नहीं होगी, बल्कि उद्योगों का जाल बिछाकर नौजवानों को रोजगार देने का काम किया जायेगा। शिवराज ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि महिला सशक्त होगी, तो परिवार सशक्त होगा। परिवार सशक्त होगा, तो देश सशक्त होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़