राहुल गांधी को झटका, कोर्ट ने अर्जी खारिज की

shock-to-rahul-gandhi-court-rejects-the-application
[email protected] । Nov 23 2019 5:39PM

आरएसएस कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता ध्रुतिमान जोशी ने इस संबंध में एक शिकायत दायर करके पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को कथित रूप से संघ से जोड़ने वाली टिप्पणी के लिए गांधी और येचुरी के खिलाफ मानहानि का मामला शुरू करने का अनुरोध किया था।

मुम्बई। मुम्बई की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी की अर्जियां शनिवार को खारिज कर दी जिसमें उन्होंने आरएसएस के एक कार्यकर्ता की ओर से दायर मानहानि संबंधी शिकायत रद्द करने का अनुरोध किया था।

दोनों अब इस मामले में सुनवायी का सामना करेंगे। आरएसएस कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता ध्रुतिमान जोशी ने इस संबंध में एक शिकायत दायर करके पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को कथित रूप से संघ से जोड़ने वाली टिप्पणी के लिए गांधी और येचुरी के खिलाफ मानहानि का मामला शुरू करने का अनुरोध किया था। लंकेश की बेंगलुरु में 2017 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़