Video | दुकानदार ने किया मराठी बोलने से इनकार, राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूड स्टॉल के मालिक पर थप्पड़

MNS
ANI
रेनू तिवारी । Jul 2 2025 11:00AM

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार को भायंदर इलाके में हुई। घटना का एक वीडियो मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कुछ हमलावरों को राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के चिह्न वाले पटके पहने हुए देखा जा सकता है।

जिस दिन महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तीन-भाषा नीति के क्रियान्वयन पर अपने आदेश वापस लिए, जिसे विपक्ष ने "हिंदी थोपने का प्रयास" करार दिया है, उसी दिन ठाणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया, क्योंकि उन्होंने उनसे पूछा था कि मराठी में बोलना अनिवार्य क्यों होना चाहिए। एक वीडियो, जो वायरल हो गया है, रविवार रात राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के कई सदस्यों को दुकानदार को घेरते हुए दिखाया गया है। एक दुकानदार से बहस करते हुए, दूसरा उसे चेतावनी देता है कि उसकी पिटाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: 'हिंदुत्व किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, सभी धर्मों को समान मानना ​​ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता', नितिन गडकरी का संदेश

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार को भायंदर इलाके में हुई। घटना का एक वीडियो मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कुछ हमलावरों को राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के चिह्न वाले पटके पहने हुए देखा जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: शमी को अलग रह रही पत्नी, बेटी को चार लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का निर्देश

 

 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भोजन खरीदते हुए एक कार्यकर्ता ने फूड स्टॉल के मालिक से मराठी में बोलने को कहा, जिस पर उसने आपत्ति जतायी। इससे नाराज होकर आरोपी कार्यकर्ता स्टॉल मालिक पर चिल्लाने लगा। उसके साथ कुछ और लोग भी थे और उन्होंने स्टॉल मालिक को थप्पड़ मारा।

अधिकारी ने बताया कि स्टॉल मालिक की शिकायत पर काशिमीरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि मनसे के सदस्य राज्य में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और बैंकों में मराठी के उपयोग पर जोर देने की कोशिश कर रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़