गिरफ्तारी के बाद आफताब के अलग-अलग दावे और बयान, अब खुलेगा कत्ल का राज! साकेत कोर्ट ने नार्को टेस्ट की दी इजाजत

narco test
creative common
अभिनय आकाश । Nov 16 2022 2:00PM

आफताब की गिरफ्तारी के बाद श्रद्धा की मौत को लेकर अलग-अलग दावे और बयान सामने आ रहे थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से ये फैसला लिया गया, जिसके लिए कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है।

दिल्ली पुलिस कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वाकर की बेरहमी से हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने पर को लेकर अदालत का रुख किया। जिसके बाद साकेत कोर्ट आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है। आफताब को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका अपने फोन के साथ घर से खुद ही निकली थी लेकिन ऑनलाइन लेनदेन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट ने सच्चाई सामने ला दी। आफताब की गिरफ्तारी के बाद श्रद्धा की मौत को लेकर अलग-अलग दावे और बयान सामने आ रहे थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से ये फैसला लिया गया, जिसके लिए कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है। 

इसे भी पढ़ें: श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब गया था डॉक्टर के पास, दोनों के बीच हुई बातचीत का हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस ने कॉल सेंटर के कर्मचारी का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति लेने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने मंगलवार को लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए आवेदन दिया था। नार्को टेस्ट के मामले में आरोपी की सहमति जरूरी है। इस बीच, एक सामाजिक कार्यकर्ता, जिसके साथ कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वाकर ने मुंबई समुद्र तट सफाई अभियान में भाग लिया था, ने दावा किया है कि मृतक को अपने लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर धोखा देने का शक था और सफाई अभियानों के दौरान वह चुप और अलग दिखाई देती थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़