TMC के गुंडों ने की चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश, शुभेंदु अधिकारी बोले- केंद्रीय बल हिंसा को रोकने में सक्षम

Shubhendu Adhikari
ANI
अभिनय आकाश । May 13 2024 6:52PM

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने बूथों को पूरी सुरक्षा दी है। ईसीआई ने कहा है वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिससे बूथ अंदर से सुरक्षित हो गए, इस बार 2019 और 2021 के विधानसभा चुनावों की तुलना में भाजपा के पोलिंग एजेंट बढ़ गए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जीत पर भरोसा जताते हुए सुवेंदु ने कहा कि राज्य में भी मोदी लहर देखने को मिलेगी और बीजेपी कई जगहों पर जीत हासिल करेगी।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं सामने आने के बाद, पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि इस घटना के पीछे टीएमसी के गुंडे थे। चुनावों को प्रभावित किया लेकिन केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने हिंसा को रोक दिया। पीएम मोदी ने कहा है कि टीएमसी का दृष्टिकोण गुंडागर्दी और हिंसा का रहा है। वे भाजपा नेताओं के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करते हैं। जिन क्षेत्रों में चुनावी हिंसा की सूचना मिली है, वे टीएमसी के गुंडों द्वारा आयोजित की गई हैं। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी को मिलेंगी 190 सीटें, दीदी INDIA गठबंधन को केंद्र में पावर में लाएगी, बंगाल के लोगों से बोलीं ममता बनर्जी

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने बूथों को पूरी सुरक्षा दी है। ईसीआई ने कहा है वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिससे बूथ अंदर से सुरक्षित हो गए, इस बार 2019 और 2021 के विधानसभा चुनावों की तुलना में भाजपा के पोलिंग एजेंट बढ़ गए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जीत पर भरोसा जताते हुए सुवेंदु ने कहा कि राज्य में भी मोदी लहर देखने को मिलेगी और बीजेपी कई जगहों पर जीत हासिल करेगी।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में चुनावी हिंसा के बीच बहरामपुर में भारी मतदान, अधीर रंजन बोले- TMC को जीतने नहीं दूंगा

पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर सोमवार शाम पांच बजे तक 75.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बोलपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 77.77 प्रतिशत और उसके बाद राणाघाट (सुरक्षित) पर 77.46 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि बर्धमान-पूर्व में 77.36 प्रतिशत, कृष्णानगर में 77.29 प्रतिशत, बीरभूम (एससी) में 75.45 प्रतिशत बहरामपुर में 75.36 प्रतिशत, बर्धमान-दुर्गापुर में 75.02 प्रतिशत और आसनसोल में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। कुल 1.45 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 15,507 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। इनमें 73,84,356 पुरुष, 71,45,379 महिला और 282 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़