सिद्धारमैया की ताजपोशी, मेहमानों की लिस्ट आने लगी सामने, नीतीश और तेजस्वी भी शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

Nitish Tejashwi
अभिनय आकाश । May 18 2023 4:04PM

शपथ ग्रहण समारोह शनिवार (20 मई) को होने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु में होगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज 18 मई को शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है।

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से घोषणा की कि सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार एकमात्र उपमुख्यमंत्री होंगे। लेकिन पार्टी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच समझौता, जो तीन दिनों की गहन बातचीत और बाहुबल के बाद हुआ में टर्म-शेयरिंग समझौता भी शामिल है। संगठन के प्रभारी एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा कि कर्नाटक के लोगों के साथ सत्ता साझा करेंगे। केवल वही है। और कुछ नहीं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में राज्यपाल से मिले जी परमेश्वर, सरकार बनाने की दी जानकारी

शपथ ग्रहण समारोह शनिवार (20 मई) को होने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु में होगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज 18 मई को शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है। वहीं शपथ ग्रहण की तैयारियां अभी से होने लगी है। मेहमानों की  लिस्ट भी तैयार की जाने लगी है। इसी क्रम में बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं। एएनआई के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: खरगे और सिद्धारमैया ने स्टालिन को किया फोन, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया

इससे पहले खबर आई कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी इसके लिए आमंत्रण मिला है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कर्नाटक के घोषित सीएम सिद्धारमैया ने एक फोन कॉल में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को 20 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़