ट्रंप के ‘मृत अर्थव्यवस्था’ वाले कटाक्ष पर राहुल के बयान का सिद्धरमैया, शिवकुमार ने किया समर्थन

Siddaramaiah
ANI

शिवकुमार ने भी इसी विचार को दोहराते हुए कहा, ‘‘यह राहुल गांधी का बयान नहीं है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान है। हमारे नेता ने जो कुछ भी कहा है, वह ट्रंप ने कहा है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी से सहमति जताई थी कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘मृत’’ हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के आगामी प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने का भी आह्वान किया।

दोनों नेताओं ने ये टिप्पणियां 18 से 20 नवंबर को होने वाले ‘बेंगलुरु टेक समिट’ के लिए आयोजित एक राजनयिक संपर्क कार्यक्रम से इतर कीं, जहां उन्होंने राजनयिकों और उच्चायुक्तों के लिए कर्नाटक को एक प्रमुख निवेश स्थल के रूप में पेश किया।

गांधी के रुख और कर्नाटक के निवेश के मुद्दे के बीच स्पष्ट विरोधाभास के बारे में पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा है, वही मेरी भी राय है। भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है।’’ हालांकि, उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय और राज्य की अर्थव्यवस्थाओं के बीच अंतर स्पष्ट कर दिया।

कार्यक्रम के इतर, मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कर्नाटक की अर्थव्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था से अलग है। हम प्रौद्योगिकी में निवेश की उम्मीद कर रहे हैं।’’ शिवकुमार ने भी इसी विचार को दोहराते हुए कहा, ‘‘यह राहुल गांधी का बयान नहीं है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान है। हमारे नेता ने जो कुछ भी कहा है, वह ट्रंप ने कहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़