मुस्लिमों पर बयान देकर फंस गए गुरु, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

sidhu-asks-muslims-to-unite-bjp-will-move-to-ec
अभिनय आकाश । Apr 16 2019 5:40PM

कटिहार लोकसभा की बलरामपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आप की ऐसी लोकसभा है जहां अल्पसंख्यक भी बहुसंख्यक है, इसलिए आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता है।

कटिहार। राजनेताओंं के चुनावी भाषण पर आयोग के सख्त रुख के बावजूद भी नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है। आजम खान, सतपाल सत्ती और अन्य नेताओं की बदजुबानी कैंपेन में अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू भी शुमार हो गए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए मतदान करने की अपील कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए कटिहार के चुनाव अधिकारी से सिद्बधू के बयान की सीडी मांगी है।

इसे भी पढ़ें: बदजुबानों की जुबान पर आयोग ने लगाया मेड इन EC वाला ताला

सिद्धू ने ये बयान बिहार के कटिहार में दिया है। कटिहार लोकसभा की बलरामपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आप की ऐसी लोकसभा है जहां अल्पसंख्यक भी बहुसंख्यक है, इसलिए आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़