सिद्धू की कोई शर्त नहीं, उन्हें कुछ वक्त चाहिए: केजरीवाल

[email protected] । Aug 19 2016 11:38AM

''अटकलों’ पर विराम लगाने का प्रयास करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सिद्धू ने कोई पूर्व शर्त नहीं रखी है, बस उन्हें सोचने के लिए ‘‘कुछ वक्त चाहिए’’।

क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की संभावना को लेकर ‘अटकलों’ पर विराम लगाने का प्रयास करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सिद्धू ने कोई पूर्व शर्त नहीं रखी है, बस उन्हें सोचने के लिए ‘‘कुछ वक्त चाहिए’’। केजरीवाल ने कहा कि गत शुक्रवार को सिद्धू ने उनसे उनके आवास पर मुलाकात की थी। केजरीवाल ने कहा है कि सिद्धू के लिए उनका सम्मान बना रहेगा ‘‘चाहे वह आप में शामिल हों या न हों।’’

इससे पहले आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में सिद्धू के पार्टी का चेहरा बनने की बातें फिलहाल ‘‘समय से पहले’’ हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘क्या नवजोत सिंह सिद्धू आप में शामिल हो रहे हैं–– कई अटकलें चल रही हैं? अपनी बात सामने रखना मेरा कर्तव्य है। क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है। पिछले हफ्ते ही हमारी मुलाकात हुई थी।’’

केजरीवाल ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, ‘‘उन्होंने कोई पूर्व शर्त नहीं रखी है, हालांकि उन्हें सोचने के लिए वक्त चाहिए। हमें उसका सम्मान करना चाहिए। वह बहुत अच्छे इंसान और महान क्रिकेट खिलाड़ी हैं। चाहे वह आप में शामिल हो या न हों लेकिन मैं उनका सम्मान करता रहूंगा।’’ पिछले महीने 52 वर्षीय सिद्धू ने भाजपा की राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और आरोप लगाया था कि पार्टी उन्हें पंजाब से दूर रखना चाहती है। इसके बाद उनके आप में शामिल होने की खबरें चली थीं। उस समय आप ने कहा था कि उन्हें पार्टी में शामिल करने की कोई शर्त नहीं होगी। यह भी कहा गया था कि आप का संविधान एक ही परिवार के दो सदस्यों को टिकट देने की इजाजत नहीं देता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़