कश्मीर की स्थिति पर सीतारमण का दावा झूठ का पुलिंदा: नेशनल कॉन्फ्रेंस

National Conference

नेकां के सांसदों मोहम्मद अकबर लोन और हसनैन मसूदी ने एक संयुक्त बयान में केंद्रीय वित्त मंत्री से सवाल किया कि जम्मू कश्मीर में विकास को मापने के लिए उन्होंने कौन सा मापदंड अपनाया है। सांसदों ने कहा कि कश्मीर की स्थिति पर वित्त मंत्री का बयान झूठ का पुलिंदा है जो घाटी में जमीनी हकीकत के विपरीत है।

श्रीनगर| नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह दावा कि जम्मू कश्मीर की “जमीनी स्थिति में बदलाव आया है”, “झूठ का पुलिंदा है।”

पार्टी ने कहा कि केंद्र द्वारा पांच अगस्त 2019 को लिए गए निर्णय के “भयानक” परिणाम को छुपाने के लिए ऐसा बयान दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में सदस्यता अभियान की शुरुआत की

नेकां के सांसदों मोहम्मद अकबर लोन और हसनैन मसूदी ने एक संयुक्त बयान में केंद्रीय वित्त मंत्री से सवाल किया कि जम्मू कश्मीर में विकास को मापने के लिए उन्होंने कौन सा मापदंड अपनाया है। सांसदों ने कहा कि कश्मीर की स्थिति पर वित्त मंत्री का बयान झूठ का पुलिंदा है जो घाटी में जमीनी हकीकत के विपरीत है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के मंत्री, जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने के वास्ते पांच अगस्त 2019 को लिए गए “एकतरफा और अलोकतांत्रिक” निर्णय के भयावह परिणाम को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़