कुमारस्वामी ने कहा- वर्षा प्रभावित कोडागू में हालात नियंत्रण

situation-in-rain-hit-kodagu-under-control-says-cm-kumaraswamy
[email protected] । Aug 21 2018 9:06AM

बारिश से प्रभावित कर्नाटक के कोडागू जिले में बचाव और राहत अभियान तेज कर दिया गया है। केरल की सीमा से लगे इस जिले में हालात अब नियंत्रण में है।

बेंगलुरू। बारिश से प्रभावित कर्नाटक के कोडागू जिले में बचाव और राहत अभियान तेज कर दिया गया है। केरल की सीमा से लगे इस जिले में हालात अब नियंत्रण में है। बारिश के कहर के कारण यहां कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है। मूसलाधार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन के कारण प्रशासन ने पयर्टकों द्वारा होटलों में की गयी बुकिंग इस महीने के अंत तक रद्द कर दी है। पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में यह जिला स्थित है और पर्यटकों के आकर्षण का महत्वपूर्ण केंद्र है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि हालात नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों का बेहतर पुनर्वास किया जाएगा। दोपहर से बारिश कम होने के बाद सरकारी एजेंसियां बचाए गए लोगों के लिए अब राहत और पुनर्वास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़