मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव

Six buses torched by Maratha protesters in Maharashtra
[email protected] । Jul 30 2018 7:16PM

महाराष्ट्र में यहां से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर चाकन शहर में मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान आज हिंसा भड़क गई।

पुणे। महाराष्ट्र में यहां से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर चाकन शहर में मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और कुछ सार्वजनिक परिवहन की बसों और निजी वाहनों में आग लगा दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के पथराव करने की घटना में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि कुछ मराठा संगठनों ने चाकन इलाके में आज बंद का आह्वान किया था और रैली आयोजित की गई थी। पुलिस ने बताया कि त्वरित प्रतिक्रिया दल को हिंसा प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है। राजनैतिक रूप से प्रभावशाली मराठा समुदाय नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है। राज्य की जनसंख्या में इनकी तकरीबन 30 फीसदी आबादी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़