उत्तर प्रदेश में दो पुलिस अधीक्षकों समेत छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Police transfer
प्रतिरूप फोटो
ANI

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में बदलाव करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक आकाश कुलहरि को प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में बदलाव करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक आकाश कुलहरि को प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है। उनके स्थान पर दूरसंचार विभाग में उपमहानिरीक्षक जुगल किशोर को अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: Rampur by-election: समाजवादी पार्टी का आरोप पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं को वोट देने से रोक कर किया ‘लोकतंत्र की हत्या’

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है। उनके स्थान पर चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा-द्वितीय को पीलीभीत भेजा गया है। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहीं वृंदा शुक्ला को चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। यातायात निदेशालय में तैनात पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह को रेलवे में पुलिस अधीक्षक पद पर प्रयागराज भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़