Andhra Pradesh में सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पूर्वी गोदावरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर कुमार रेड्डी ने बताया कि नल्लाचारला गांव में कार राजमार्ग से गुजर रही थी तभी वह सड़क किनारे खड़ी एक लॉरी से टकरा गई।

राजामहेंद्रवरम। पूर्वी गोदावरी जिले में सोमवार तड़के राजमार्ग पर कार के सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकराने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पूर्वी गोदावरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर कुमार रेड्डी ने बताया कि नल्लाचारला गांव में कार राजमार्ग से गुजर रही थी तभी वह सड़क किनारे खड़ी एक लॉरी से टकरा गई।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: शरद पवार को धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं। कार सवार लोग विजयवाड़ा से राजामहेंद्रवरम जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़