पूर्णिया में रसोई गैस सिलेंडर फटने से पांच बच्चों सहित छह लोगों की मौत

LPG

बिहार के पूर्णिया से बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है। जहां गैस सिलेंडर फटने की वजह से पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पूर्णिया। पूर्णिया जिले में ग्वालपाड़ा गांव के एक घर में गैस रिसाव के कारण रसोई गैस सिलेंडर फट जाने से पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी है। बायसी अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने बुधवार को बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव में खाना बनाते समय गैस रिसाव होने से मंगलवार को हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी MLC सुनील सिंह का पटना AIIMS में निधन, कोरोना से थे संक्रमित

मृतकों की पहचान बेबी देवी (26), उसके पुत्र प्रियांशू (चार) एवं पुत्री प्रीति कुमारी(तीन), उसके भाई के बच्चों गगन यादव (सात), रुचि कुमारी (पांच) और सज्जन यादव (तीन) के रूप में हुई है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़