वैवाहिक समारोह में हर्ष फायर के दौरान छह लोग घायल, आरोपी पर प्रकरण दर्ज

बताया गया है कि आरोपितों ने लायसेंसी 12 बोर बंदूक से बनोला (सेल) में फायर किया जो जमीन से टकराकर छर्रे शादी सेल में उपस्थित लोगों को लगे जिससे वह घायल हो गए।
रतलाम। मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के सैलाना में बीती रात एक विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायर करने से छ: लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां अब उनकी हालत ठीक है। पुलिस ने आरोपित पप्पु पुत्र रामचंद्र पाटीदार, हीरालाल पुत्र भगवान पाटीदार दोनों निवासी जूनावास के खिलाफ धारा 336, 188 भादवि 29,30 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
इसे भी पढ़ें: यूरिया युक्त जहरीली शराब बनाने वालों पर पुलिस की कार्यवाही,1120 लीटर जहरीली शराब की नष्ट
बताया गया है कि आरोपितों ने लायसेंसी 12 बोर बंदूक से बनोला (सेल) में फायर किया जो जमीन से टकराकर छर्रे शादी सेल में उपस्थित लोगों को लगे जिससे वह घायल हो गए। इस दौरान डीएम की शर्तों का उल्लंघन किया गया। छर्रे लगने से वहां उपस्थित चेतनदास बैरागी, धर्मेन्द्र दास बैरागी, कान्हा दायमा, निलेश पाटीदार, चंदा पाटीदार, दीपिका पाटीदार सभी निवासी सैलाना घायल हो गए।
अन्य न्यूज़












