स्मृति ईरानी के OSD ने कांग्रेस के बर्खास्तगी वाले तंज का कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

Smriti Irani
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 12 2023 3:55PM

स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल के ओएसडी को क्यों हटाया गया है? उन्होंने क्या गलत किया? क्या वे संभवतः पतनशील लोग हो सकते हैं? हमें सच्चाई क्यों नहीं जाननी चाहिए? क्या मंत्री बोलेंगे?" कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर सवालों की झड़ी लगा दी।

केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के कार्यकाल में कटौती की खबरों के बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उन्हें हटाने करने के पीछे के कारण पर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि क्या ओएसडी को कमतर क्यों बनाया जा रहा है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने मंगलवार को ओएसडी के कार्यकाल में कटौती के दो अलग-अलग आदेश जारी किए। स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल के ओएसडी को क्यों हटाया गया है? उन्होंने क्या गलत किया? क्या वे संभवतः पतनशील लोग हो सकते हैं? हमें सच्चाई क्यों नहीं जाननी चाहिए? क्या मंत्री बोलेंगे?" कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर सवालों की झड़ी लगा दी।

इसे भी पढ़ें: Karnataka में पूरी ताकत झोंक रही भाजपा, योगी, हिमंत, जयशंकर की प्रचार में है भारी मांग

स्मृति ईरानी के पूर्व ओएसडी देवयांशी शाह ने श्रीनेट के पोस्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया सुप्रिया श्रीनेत मैंने बुजुर्गों की देखभाल के लिए पारिवारिक दायित्वों के कारण इस्तीफा देना चुना और मुझे बर्खास्त नहीं किया गया। स्मृति ईरानी मैम के साथ काम करना और अपने देश की सेवा करना सम्मान की बात है। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि केवल ईरानी के साथ स्कोर तय करने के लिए एक पेशेवर के रूप में मेरे भविष्य को सार्वजनिक रूप से खराब न करें। 

इसे भी पढ़ें: पैसे के अभाव से नहीं रूकेगी बेटी की शादी, होगा मां-बाप का इलाज : योगी आदित्‍यनाथ

खबरों के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दो केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के ओएसडी के कार्यकाल में कटौती को मंजूरी दे दी है। देवांशी शाह स्मृति ईरानी की ओएसडी थीं, जबकि अनुज गुप्ता पीयूष गोयल के ओएसडी थे। बताया जा रहा है कि देवांशी शाह का कार्यकाल 31 जनवरी से घटा दिया गया और अनुज गुप्ता का कार्यकाल 7 मार्च 2023 को समाप्त हो गया। कार्यकाल कम करने के आदेश मंगलवार को जारी किए गए।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़