Prabhasakshi NewsRoom: राजनीतिक हमला बोलते-बोलते PM की माँ का मजाक उड़ाने पर उतरे Italia, Smriti Irani ने कहा- घमंड ध्वस्त करेंगे

Smriti Irani Gopal Italia
Prabhasakshi

भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि AAP पार्टी के नेता ने प्रधान सेवक की 100 वर्षीय मां का अपमान इसलिए किया, क्योंकि वो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं।

आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते करते अब प्रधानमंत्री की माँ का मजाक उड़ाने पर उतर आये हैं। हम आपको बता दें कि गोपाल इटालिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय मां का मजाक उड़ाते सुने जा सकते हैं। चलती कार में बनाये गये इस वीडियो में इटालिया को प्रधानमंत्री को अपशब्द कहते और उनकी मां का मजाक उड़ाते हुए सुना जा सकता है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि AAP पार्टी के नेता ने प्रधान सेवक की 100 वर्षीय मां का अपमान इसलिए किया, क्योंकि वो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात और गुजरातियों ने ये संकल्प लिया है कि AAP पार्टी को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहकर आपको गुजरात में राजनीतिक लोकप्रियता हासिल करने में मदद मिलेगी तो आप गलत हैं। और इस गलती के लिए गुजरात और गुजराती लोग आगामी चुनावों में आपसे राजनीतिक कीमत अदा करवाएंगे।’’ ईरानी ने आरोप लगाया कि इटालिया ने केजरीवाल के इशारे पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। उन्होंने दावा किया कि गुजरात के ‘आप’ नेता ने कई ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिनमें उन्होंने हिंदू समाज और मंदिर जाने वाली महिलाओं का ‘‘अपमान’’ किया है।

इसे भी पढ़ें: गोपाल इटालिया का एक और वीडियो जारी, PM मोदी की मां पर भी बिगड़े बोल, स्मृति ईरानी ने कहा- गटर माउथ...

दूसरी ओर गोपाल इटालिया की बात करें तो उनके बयान ने गुजरात की राजनीति में तूफान ला दिया है। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर आक्रोश दिख रहा है क्योंकि बात सिर्फ प्रधानमंत्री पर राजनीतिक हमले की नहीं बल्कि 100 वर्षीया वृद्ध महिला के अपमान की है। हम आपको यह भी बता दें कि इससे पहले भाजपा ने गोपाल इटालिया के दो वीडियो जारी किये थे। इनमें से एक में वह मोदी के लिए अपशब्द बोलते और दूसरे में महिलाओं को मंदिर नहीं जाने की सलाह देते सुने जा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़