बिहार में गिरफ्तार तस्कर की अदालत ले जाते समय मौत, परिवार ने हिरासत में यातना का आरोप लगाया

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आबकारी निरीक्षक से आरोप के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी मेडिकल रिपोर्ट देख सकते हैं, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि राय के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।

बिहार में शराबबंदी कानून का उल्लंघन कर शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार को अदालत ले जाते समय मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुजफ्फरपुर के आबकारी निरीक्षक दीपक सिंह के अनुसार, आरोपी बालेंद्र राय को बुधवार को जिले के भवानीडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था। सिंह ने कहा, ‘‘राय के पास से छह लीटर नकली शराब बरामद हुई थी। आज उसे अदालत में पेश किया जाना था। रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे खून की उल्टियां होने लगीं। उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।’’

राय के भाई नागेंद्र समेत परिवार के सदस्यों ने उसकी मौत के लिए ‘‘हिरासत में यातना’’ को कारण बताया है। हालांकि, जब पत्रकारों ने आबकारी निरीक्षक से आरोप के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी मेडिकल रिपोर्ट देख सकते हैं, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि राय के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़