बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 400 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार

बिहार में कोरोना

जिले में अब तक कुल 8,015 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 4,074 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 71,794 पहुंच गया है जिनमें से अब तक 46,265 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 25,129 मरीज इलाजरत हैं।

पटना।  बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 71,000से अधिक नमूनों की जांच का दावा किया तथा राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,646 नए मामले सामने आए। इसके अलावा संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 400 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मरने वाले 12 मरीजों में पटना के चार, वैशाली के दो और भागलपुर,नवादा, मुंगेर भोजपुर, पूर्वी चंपारण और सारन के एक-एक मरीज शामिल हैं। नए मामलों में पटना में सर्वाधिक 566 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा कटिहार में 211, पूर्वी चंपारण में 188, नालंदा में 162, बांका में 128, वैशाली में 125, भागलपुर में 124, पश्चिमी चंपारण में 118, रोहतास में 114, सीतामढ़ी में 113, मुजफ्फरपुर में 109, समस्तीपुर में 105 और पूर्णिया में 104 नए मरीज मिले हैं। सभी 38 जिलों में अब तक पटना में सर्वाधिक 71 मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण के 12,160 मामले आए हैं। जिले में अब तक कुल 8,015 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 4,074 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 71,794 पहुंच गया है जिनमें से अब तक 46,265 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 25,129 मरीज इलाजरत हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़