इतनी बेरुख़ी? इतनी बेपरवाही? रेखा गुप्ता सरकार से किस बात को लेकर नाराज हो गए मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia
ANI
अंकित सिंह । May 21 2025 2:38PM

सिसोदिया ने एक्स पर लिखा कि सीबीएसई रिज़ल्ट आए 8 दिन हो गए… लेकिन अफ़सोस, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अब तक अपने ही सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को बधाई देना ज़रूरी नहीं समझा। इतनी बेरुख़ी? इतनी बेपरवाही?

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई के नतीजे घोषित होने के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों के टॉपर्स की उपलब्धियों को मान्यता न देने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी सरकार की तीखी आलोचना की। छात्रों की कड़ी मेहनत के बावजूद, सिसोदिया ने सीएम की ओर से मान्यता न मिलने की ओर इशारा करते हुए पिछले वर्षों के साथ एक तीव्र विरोधाभास को उजागर किया। सिसोदिया ने कहा, "8 दिनों से मुख्यमंत्री ने अपने ही सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को बधाई देना भी ज़रूरी नहीं समझा।" उन्होंने किसी भी आधिकारिक मान्यता के अभाव पर निराशा व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने लॉन्‍च की AAP की स्‍टूडेंट विंग, बोले- दिल्ली के सरकारी स्कूलों को BJP ने किया बर्बाद

सिसोदिया ने एक्स पर लिखा कि सीबीएसई रिज़ल्ट आए 8 दिन हो गए… लेकिन अफ़सोस, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अब तक अपने ही सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को बधाई देना ज़रूरी नहीं समझा। इतनी बेरुख़ी? इतनी बेपरवाही? बच्चों ने सालभर मेहनत की… परिवारों ने सपने संजोए… और मुख्यमंत्री साहिबा को इतनी भी फुर्सत नहीं कि एक फ़ोन कर दें? इतना ही नहीं — दिल्ली सरकार ने अब तक पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम तक घोषित नहीं किए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेयर के खिलाफ AAP पार्षदों का प्रदर्शन, कार्यालय के बाहर दिया धरना, जानें पूरा मामला

उन्होंने आगे कहा कि 2015 से हर साल, उसी दिन नाम घोषित होते थे… मैं और मुख्यमंत्री दोनों बच्चों को बधाई देते थे….दो-तीन दिन के भीतर CM खुद कई टॉपर्स को अपने घर बुलाते थे, मिलते थे… उनके घर ज़ाकर बधाई देते थे,  सभी स्कूलों के टॉपर्स को उनके पैरेंट्स और टीचर्स के साथ त्यागराज स्टेडियम में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। लेकिन आज सत्ता की कुर्सी इतनी बड़ी हो गई है कि बच्चों की मेहनत, उनका जज़्बा, उनके सपने — सब छोटे लगने लगे हैं। दिल्ली के नए हुक्मरान बच्चों की आंखों में झांकने से डरते हैं। ये संवेदनहीनता नहीं, सियासी पतन है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़