Osama Bin Laden को समाज ने आतंकी बनाया, NCP शरद गुट की नेता बोलीं- बायोग्राफी पढ़ें, बीजेपी ने साधा निशाना
रीता ने कहा कि ओसामा को आतंकी बनने के लिए समाज ने मजबूर किया। हालांकि मामला बढ़ने पर रीता आव्हाड की तरफ से सफाई भी दी गई।
वो ओसामा बिन लादेन जो दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी माना जाता था। वो ओसामा बिन लादने जिसने अमेरिका में ट्विन टावर पर हमले की भयानक साजिश रची थी। जिसमें हजारों लोग मारे गए। लेकिन महाराष्ट्र की एक नेता कहती नजर आ रही हैं कि ओसामा को समाज ने आतंकी बनाया। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड की पत्नी रीता आव्हाड ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे सूबे की सियासत में बवाल मच गया। रीता खुद भी एनसीपी शरद गुट की नेता हैं उन्होंने ने महिलाओं से कहा कि असोमा बिन लादेन की किताब पढ़ो और सीखने की कोशिश करो। रीता आव्हाड का कहना है कि ओसामा की जीवनी को पढ़ना चाहिए। उससे सबक हासिल करना चाहिए कि आखिर ओसामा इतना बड़ा गुनहगार कैसे बन गया? रीता ने कहा कि ओसामा को आतंकी बनने के लिए समाज ने मजबूर किया। हालांकि मामला बढ़ने पर रीता आव्हाड की तरफ से सफाई भी दी गई।
इसे भी पढ़ें: कोर वोटर को पसंद नहीं आया NCP का साथ, 1 विधायक वाला भी CM बनना... अजित पवार के साथ पर पहली बार दिखा फडणवीस का बेबाक अंदाज
ओसामा बिन लादेन पर अपने बयान पर एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी रूटा आव्हाड ने कहा कि आज की पीढ़ी पढ़ती नहीं है। इसलिए, मैंने उनसे कहा कि वे अपना मोबाइल फोन छोड़ दें और इसके बजाय पढ़ें। मैंने उनसे कहा कि वे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 'विंग्स ऑफ फायर' पढ़ें। उनकी यात्रा अद्भुत है। मैंने उन्हें यह भी बताया कि जीवन का दूसरा पहलू भी है - जैसे कि ओसामा बिन लादेन आतंकवादी क्यों बना। कोई भी व्यक्ति जन्म से अच्छा या बुरा नहीं होता, लेकिन वह इतना बुरा बन गया। ओसामा पर एक किताब है जो उसके मारे जाने के महीनों बाद तक न्यूयॉर्क में बेस्टसेलर बनी रही। इसलिए, यह दिलचस्प है कि किसी के जीवन में ऐसा क्या होता है जो उसे अच्छा या बुरा बनाता है। मेरे एक बयान को संपादित किया गया था। मुझे नहीं पता कि वह क्या है।
इसे भी पढ़ें: लातूर जिले में राजमार्ग को चार लेन का करने की मांग को लेकर एनसीपी (एसपी) नेता का अनशन
बयान पर रीता आव्हाड और शरद गुट की आलोचना की गई। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा, 'एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ओसामा बिन लादेन की प्रशंसा करती हैं। उसकी तुलना एपीजे अब्दुल कलाम से करती हैं। जितेंद्र आव्हाड ने इशरत जहां (लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी) का बचाव किया था। I
#WATCH | Delhi: On the statement by NCP-SCP leader Jitendra Awhad's wife on Osama Bin Laden, BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "All the alliance parties of the INDI Alliance...have a soft corner towards terrorists. Senior Congress leader Vijay Wadettiwar gave a clean chit… pic.twitter.com/aWrOeJnPex
— ANI (@ANI) September 27, 2024
अन्य न्यूज़