12 दिसंबर से होने वाली SOL की परीक्षाएं टलींं, जानिए कब होंगे एग्जाम?

DU
निधि अविनाश । Dec 11 2020 7:27PM

डीयू प्रशासन ने भी माना कि करीब 38 हजार स्टूडेंट्स एगजामिनेशन फॉर्म नहीं भर पाए थे। गुरूवार को हुई एसओल और एगजामिनेशन ब्रांच की मीटिंग के बाद एग्जाम को पोस्टपोन कराने का फैसला लिया गया है। इस दौरान यूजी और पीजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के एगजाम होंगे जिनका एडमिशन नवंबर और दिसंबर मे किया गया था।

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के दिसंबर में होने वाले एग्जाम पोस्टपोन हो गए है। जानकारी के मुताबिक, दिसंबर में होने वाले SOL के एग्जाम अब मार्च में होंगे। एग्जाम को पोस्टपोन कराने के पीछे का कारण यह है कि कई स्टूडेंट्स ने डीयू प्रशासन से शिकायत की थी कि उनके रिजल्ट लेट आए है और इसकी वजह से उन्हें एग्जाम के लिए पढ़ने का मौका नहीं मिला जिसके बाद कई स्टूडेंट्स ने दिसंबर में होने वाले एग्जाम को टालने की अपील की थी। वहीं  रेगुलर कॉलेजों के स्टडेंट्स को सेमेस्टर की पढ़ाई पूरा करने के लिए केवल 3-4 महीने का वक्त मिला है। 

इसे भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव को मोदी ने किया संबोधित, कहा- यह महिला सशक्तीकरण के नए भारत का युग

बता दें कि एसओल के स्टूडेंट्स की कुछ ही ऑनलाइन क्लास के बाद एग्जाम  देने की मंजूरी मिल गई थी जिसके बाद स्टूडेंट्स ने डीयू प्रशासन से एग्जाम पोस्टपोन कराने की मांग की। स्टूडेंट्स का कहना है कि ऐसी स्थिति में बड़े तदाद में स्टूडेंटस फेल हो सकते है। वहीं डीयू प्रशासन ने भी माना कि करीब 38 हजार स्टूडेंट्स एगजामिनेशन फॉर्म नहीं भर पाए थे। गुरूवार को हुई एसओल और एगजामिनेशन ब्रांच की मीटिंग के बाद एग्जाम को पोस्टपोन कराने का फैसला लिया गया है। इस दौरान यूजी और पीजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के एगजाम होंगे जिनका एडमिशन नवंबर और दिसंबर मे किया गया था। एसओल के प्रिंसिपल उमा शंकर पांडे ने कहा कि, 12 दिसंबर से एसओल के तीसरे सेमेस्टर के एग्जाम होने थे लेकिन अब इसको पोस्टपोन कर दिया गया है। यह फैसला स्टूडेंट्स के हित में लिया गया है ताकि उनका अकैडमिक बर्बाद न हो सके।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़