समुद्र पार करके रिकॉर्ड बनाने को तैयार सोलापुर के तैराक भराडिया ऐतिहासिक

swimmer
ANI

मुंबई में स्थित भराडिया की कोच रूपाली रेपले ने पुष्टि की कि विश्व रिकॉर्ड समुदाय के अधिकारी उनके प्रयास की देखरेख और प्रमाणीकरण के लिए मौके पर मौजूद रहेंगे।

महाराष्ट्र के सोलापुर के 18 वर्षीय तैराक कीर्ति नंदकिशोर भराडिया 20 सितंबर को श्रीलंका के तलाईमन्नार से भारत के धनुषकोडी (रामेश्वरम) तक बिना रुके तैरकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे।

तलाईमन्नार से धनुषकोडी तक अनुमानित दूरी 34 से 40 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने 12 से 14 घंटे लगने की उम्मीद है। भराडिया की योजना स्थानीय समयानुसार सुबह दो बजे समुद्र में छलांग लगाने की है।

मुंबई में स्थित भराडिया की कोच रूपाली रेपले ने पुष्टि की कि विश्व रिकॉर्ड समुदाय के अधिकारी उनके प्रयास की देखरेख और प्रमाणीकरण के लिए मौके पर मौजूद रहेंगे। भारत और श्रीलंका की सरकारों ने भाराडिया की तैयारी और समर्पण को देखते हुए अपने जलक्षेत्र में इस ऐतिहासिक तैराकी के लिए विशेष अनुमति प्रदान की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़