महिला दिवस के दिन राज्यसभा में सोनल मानसिंह की मांग, ऐसे ही मनाया जाए अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस

Sonal Mansingh
अंकित सिंह । Mar 8 2021 10:07AM

राज्यसभा के सभापति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक योगदान और उपलब्धियों का जश्न मनाने और उनकी अदम्य भावना, दृढ़ संकल्प और प्रयासों को सम्मानित करने का दिन है।

आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ आज के दिन महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने के लिए कई अहम फैसले भी लिए जा रहे हैं। इन सबके बीच राज्यसभा में भाजपा सांसद सोनल मानसिंह ने कहा कि मैं मांग करती हूं कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है ऐसे ही अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाए। 

वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 24 साल पहले हमने संसद में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की प्रस्ताव रखा था। 24 साल बाद भी हमें संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 50% कर देना चाहिए। राज्यसभा के सभापति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक योगदान और उपलब्धियों का जश्न मनाने और उनकी अदम्य भावना, दृढ़ संकल्प और प्रयासों को सम्मानित करने का दिन है।

भाजपा की सरोज पांडे ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में देखें तो महिलाएं सशक्त हुई है। महिलाओं को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरोज पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर भी अपनी राय रखी। कांग्रेस की छाया वर्मा ने कहा कि धरती से लेकर आसमान तक सर्वत्र महिलाओं ने अपना जौहर दिखाया है। एनसीपी सांसद डॉक्टर फौजिया खान ने कहा कि कई ऑडिट से यह पता चला है कि 6% से अधिक महिलाओं को नेतृत्व में भूमिका नहीं मिली है। इस बारे में हमें सोचना होगा। इस दौरान कांग्रेस की अमी याग्निक, भाजपा की सीमा द्विवेदी और संम्पतिया उइखे ने भी अपनी राय रखी।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़