सोनोवाल ने किया असम मंत्रिमंडल में विस्तार, सात नये मंत्री शामिल

Sonowal expands in Assam cabinet, seven new ministers included
[email protected] । Apr 26 2018 2:25PM

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए उसमें सात लोगों को शामिल किया।राजग सरकार के 2016 में सत्ता में आने के बाद सोनोवाल सरकार के मंत्रिमंडल में यह पहला विस्तार है।

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए उसमें सात लोगों को शामिल किया।राजग सरकार के 2016 में सत्ता में आने के बाद सोनोवाल सरकार के मंत्रिमंडल में यह पहला विस्तार है। शामिल किए गए सात मंत्रियों में से चार कैबिनेट मंत्री हैं वहीं तीन राज्य मंत्री हैं। राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल जगदीश मुखी ने भाजपा के सिद्धार्थ भट्टाचार्य, भाबेश कलिता, सम रोंघांग, तपन गोगोई और पियूष हजारिका, असम गण परिषद् (एजीपी) के फनी भूषण चौधरी और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) के चंदन ब्रह्मा को पद की शपथ दिलाई। 

इन सातों में से एजीपी और बीपीएफ के विधायक राज्य की पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान मंत्री रह चुके हैं। सर्बानंद सोनोवाल के मंत्रिमंडल ने 11 मंत्रियों के साथ 24 मई 2016 को कार्यभार संभाला था। इनमें मुख्यमंत्री , कैबिनेट के आठ मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार वाले दो राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी। असम मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 19 मंत्री हो सकते हैं। सात नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के बाद भी एक पद रिक्त रहता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़