MP में जल्द होगी 13 हजार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Teachers appointment in mp
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Mar 15 2022 12:50PM

सरकार 13 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में इसका ऐलान किया है। इससे पहले शिवराज सरकार बजट पेश करने के दौरान ही शिक्षकों की भर्ती ही बात कह चुकी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। एमपी में सरकार 13 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में इसका ऐलान किया है। इससे पहले शिवराज सरकार बजट पेश करने के दौरान ही शिक्षकों की भर्ती ही बात कह चुकी है। ऐसे में बेरोजगारों युवाओं के सरकारी नौकरी का अवसर रहेगा।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज समेत एमपी के समस्त बीजेपी विधायक,मंत्री और प्रमुख पदाधिकारी एक साथ देखेंगे 'द कश्मीर फाइल्स' 

दरअसल प्रदेश सरकार इस वर्ष सरकारी स्कूलों में 13 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी। जानकारी के अनुसार इसी सत्र से इनकी भर्ती प्रकिया शुरू हो जाएगी। सरकार ने बजट में इसके लिए प्रविधान भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि राज्य में जल्द ही 22 मेडिकल कॉलेज शुरू देंगे। इसके तहत कॉलेजों में सीटें भी बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए बजट 2022-23 में स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 27 हजार 792 करोड़ का प्रावधान है।

इसे भी पढ़ें:Karnataka Hijab Row | हिजाब मामले पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनना जरूरी नहीं 

वहीं सी.एम. राइज योजना के तहत प्रथम चरण में 360 स्कूल प्रारंभ किये जाने का लक्ष्य है। इन विद्यालयों की लागत रुपये 7 हजार करोड़ से अधिक होना अनुमानित हैं। आपको बता दें कि इन विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधायें, पर्याप्त शैक्षणिक अमला, खेल-कूद, ललित कलाओं में प्रशिक्षण की व्यवस्था और विद्यार्थियों को विद्यालय तक आने-जाने के लिये परिवहन सुविधा आदि उपलब्ध होएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़